उप पंजीयक कार्यालय 28 मार्च को रहेगे खुले
रतलाम 24 मार्च(इ खबरटुडे)।वरिष्ठ जिला पंजीयक, जिला रतलाम द्वारा आम जनता से अपील की गई हैं कि 28 मार्च को उप पंजीयक कार्यालय रतलाम, जावरा, आलोट एवं सैलाना प्रात: 9 बजे से रात के 9 बजे तक खुले रहेगे। जिनको भी अपने दस्तावेजों का ई-पंजीयन कराना हो वह निर्धारित समय पर उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते है।
टेण्डर निष्पादन प्रक्रिया 26 मार्च को
आबकारी विभाग द्वारा जिले में निष्पादन से शेष रही देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही 26 मार्च को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में की जायेगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि टेण्डर की कार्यवाही से संबंधित जानकारी कार्यालयीन समय में जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।