November 24, 2024

उपभोक्ताओं को जागरूक रहने की सीख दी उपभोक्ता दिवस पर

रतलाम 25 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।राश्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला आपूर्ति विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की सीख दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर हरजिन्दरसिंह ने इस अवसर पर कहा कि जागरूक रहने से ही अपने अधिकारों का प्रयोग किया जा सकता है।

जिला उपभोक्ता फोरम की पूर्व सदस्य श्रीमती सबा खान ने इस अवसर पर फोरम के सम्बन्ध में जानकारी दी और कहा कि उपभोक्ताओं को जानकारी लेने तथा अपने अधिकारों के उपयोग के लिए आगे आना चाहिए।कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के नगर अध्यक्ष कीर्ति गेहलोत,अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन के अध्यक्ष राधवल्लभ खण्डेलवाल एवं महेष खण्डेलवाल ने भी विचार व्यक्त किए।जिला आपूर्ति अधिकारी आर.सी.जांगडे ने बताया कि समारोह मे नापतौल,बीएसएनएल,विद्युत वितरण कंपनी,एलआईसी,खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।इस अवसर पर उपभोक्ता संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

सीलिंग कार्य के लिये एआरओ नियुक्त
नगर परिशद धामनोद के लिये मतगणना का कार्य 26 दिसम्बर को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार गणना के पष्चात डी.एम.एम.सीलिंग कार्य के लिये अपर तहसीलदार अजय हिंगे को सहायक रिटर्निग आॅफिसर नियुक्त किया गया है।

 

You may have missed