मध्य प्रदेश

उद्योगपतियों से मिले मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से आज यहाँ प्रमुख उद्योगपतियों के समूह ने मुलाकात की और मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योगपतियों को प्रदेश की नई उद्योग नीति और तेजी से विकसित हो रही औद्योगिक अधोसंरचना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के अनुकूल वातावरण उपलब्ध है। राज्य सरकार की निवेश अनुकूल नीति और उदार पैकेज से निवेशकों को आसानी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ निवेश चाहती है। साथ ही उद्योगों की सामाजिक जिम्मेदारी पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button