उत्तर भारत में भूकंप के झटके, Pok में भारी तबाही, 5 की मौत
नई दिल्ली,24 सितंबर (इ खबर टुडे )। उत्तर भारत के राज्यों में मंंगलवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआई के साथ ही पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी इसका असर दिखा। रिक्टर स्केल इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर था। पाक अधिकृत कश्मीर के मीरपुर में भारी तबाही मची है।
अब तक 5 लोगों की मौत और 50 के जख्मी होने की सूचना है। मीरपुर में कई इमारतें गिर गई हैं, जिनमेंं लोग दबे हो सकते हैं। पाक अधिकृत कश्मीर में कई जगहों पर सड़कें दो फाड़ हो गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वहां पहला झटका दिन में 3 बजकर 10 मिनट पर आया था, जिसकी तीव्रता कम थी। इसके बाद 4 बजकर 21 मिनट से 4 बजकर 37 मिनट तक धरती डोली।
जानकारी के मुताबिक, भारत में शाम करीब 4.33 बजे झटके महसूस किए गए। शुरुआती जानकारी में तीव्रता 6.1 मापी गई। बता दें, 6 से ज्यादा तीव्रता के भूकंप के बाद और झटके आने की आशंका रहती है।
जम्मू-कश्मीर-हिमाचल में 9 सितंबर को भी आया था भूकंप
महीने के शुरू में जम्मू-कश्मीर और हिमालचल समेत उत्तर भारत के कुछ शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 9 सितंबर को आए इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गई थी। हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।