December 29, 2024

उज्जैन हत्याकांड : हत्यारा बोला युवती मां की मर्जी से शादी करना चाह रही थी इसलिए मारा

sudeeksha-bhati-55_202008178752

उज्जैन,14 अगस्त (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। नानाखेड़ा स्थित नटराज गेस्ट हाउस में हुई युवती तनु की हत्या कर फरार हुआ आटो चालक युवक सुभाष गुरूवार- शुक्रवार देर रात दबोच लिया गया।

हत्यारे युवक ने बताया कि युवती मां की मर्जी से शादी करना चाह रही थी समझाईश के लिए गेस्ट हाउस लाया था वहां भी वह अडी रही,इसीलिए उसे मार दिया। युवक को हत्या का कोई मलाल नहीं है।

उज्जैन पुलिस ने गेस्ट हाउस में हुई युवती की हत्या के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। एएसपी शहर रूपेश द्विवेदी ने बताया कि युवती तनु अपनी मां की मर्जी से शादी करना चाह रही थी। जबकि उसके घर के पास रहने वाले प्रेमी युवक सुभाष उस पर खुद के साथ शादी के लिए दबाव बना रहा था। नहीं मानने पर आरोपी ने योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया।

ये था पुरा मामला-
गुरुवार को नानाखेड़ा स्थित नटराज गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 308 में युवती तनु पिता ऋषि परिहार की लाश पड़ी हुई मिली थी। अज्ञात युवक ने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी।

पुलिस के सामने जानकारी आई थी कि तनु ऑटो में बैठ कर न्यू इंदिरा नगर निवासी सुभाष पिता आत्माराम पोरवाल के साथ गेस्ट हाउस में आई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए 24 घंटे के अंदर उसे दबोच लिया। आरोपी ने युवती तनु की हत्या करना कबूल किया है।

नोटरी और चिंतामन मंदिर में की थी शादी-
आरोपी सुभाष ने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई2020 को तनु और उसने नोटरी पर तथा 23 जुलाई को उन्होंने चिंतामन मंदिर में चोरी-छिपे जाकर शादी कर ली थी। जिसकी जानकारी सुभाष ने अपने परिजनों को दे दी थी। जबकि तनु ने अपने परिजनों से यह जानकारी छिपा रखी थी। यही कारण है कि सुभाष तनु को छोड़ना नहीं चाह रहा था।

मां ने पसंद कर लिया था लड़का-
आरोपी के अनुसार नोटरी पर तथा चिंतामन मंदिर में जाकर चोरी-छिपे शादी करने के बाद भी तनु ने परिजनों को यह बात नहीं बताई थी। वहीं दूसरी ओर तनु की मां ने उसकी शादी के लिए कहीं और एक लड़का देख रखा था। मां की मर्जी के अनुसार ही तनु दूसरे लड़के से शादी करना चाह रही थी। जिससे गुस्साए सुभाष ने योजना बनाकर तनु की हत्या कर डाली।

आरोपी को हत्या का मलाल नहीं-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करीब 5 वर्षों से तनु और सुभाष के बीच प्रेम प्रसंग था। जिसके चलते दोनों ने चोरी-छिपे शादी भी कर ली थी। तनु के द्वारा दूसरे लड़के के साथ शादी करने की बात से सुभाष नाराज हो गया था। वह तनु पर दबाव बना रहा था। नहीं मानने पर उसने योजना बनाकर तनु की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेमी को तनु की हत्या का जरा भी मलाल नहीं है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds