November 22, 2024

उज्जैन जा रहे उप्र के कावड़िए की बाइक की टक्कर से मौत

सांवेर\इंदौर,19 जुलाई (इ खबर टुडे )।ओंकारेश्वर से कावड़ लेकर उज्जैन जा रहे एक कावड़िए को सांवेर के पास (ग्राम तराना) इंदौर रोड पर एक बाइक सवार ने पीछे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित साथी कावड़ियों ने इंदौर रोड पर चक्काजाम कर दिया। मृतक सिविगंज, बरेली (उप्र) का व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष था। सांवेर एसडीएम व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। इस बीच करीब दो घंटे वाहनों की कतारें लगी रहीं।

प्रत्यक्षदर्शी हिमांशु गुप्ता और अशुंल गुप्ता के अनुसार मंगलवार शाम 600 यात्रियों का जत्था महाकालेश्वर मंदिर के लिए आ रहा था। जत्था सिवीगंज से इंदौर आया था। सभी ओंकारेश्वर से नर्मदा जल लेकर आ रहे थे। शाम करीब 7 बजे पेट्रोल पंप के सामने इंदौर की तरफ से आ रहे धीरज सक्सेना निवासी बाफना पार्क कॉलोनी उज्जैन की बाइक (एमपी-13 डीएक्स 8948) फिसलकर कावड़ लेकर चल रहे दिलीप पिता पीतांबरदयाल गुप्ता (50) से टकराई। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।

दो-तीन किमी लंबी कतार लग गई
घटना के बाद इंदौर-उज्जैन रोड पर चक्काजाम से दोनों ओर वाहनों की 2-3 किलोमीटर लंबी कतार लग गई। इधर धीरज और उसके साथ बैठे परिजन को भी चोट लगी। दोनों को लोगों ने पकड़ लिया। एडीशनल एसपी प्रशांत चौबे, सांवेर एसडीएम रवीश श्रीवस्तव, तहसीलदार योगेन्द्र मौर्य, थाना प्रभारी एसपीएस चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। कावड़ियों की मांग थी कि मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जाए एवं शव को प्रशासनिक व्यवस्था में उप्र भेजा जाए। पुलिस ने बाइक सवार को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed