January 9, 2025

उज्जैन के 10 तैराकों ने जीते 35 पदक

उज्जैन कलेक्टर ने की हौसला अफजाई

उज्जैन,4 सितम्बर(इ खबरटुडे)।  संभागीय शालेय प्रतियोगिता में उज्जैन के 10 छात्र-छात्राओ ने 35 पदको पर कब्ज़ा जमाया। विजेता छात्र-छात्राओ की जिला कलेक्टर ने हौसला अफजाई की तथा उन्हें बधाई दी।
मंदसौर में आयोजित संभागीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता में उज्जैन से शामिल तैराक दल के एन.आई.एस. कोच एवं मैनेजर हरीश शुक्ला ने बताया की उज्जैन के तैराक छात्र छात्राओ ने 35 पदको पर कब्ज़ा जमाया। इनमें अनुष्का चौहान ने 3 स्वर्ण पदक, सलोनी ठाकुर ने 3 स्वर्ण, जिज्ञासा जैन 3 स्वर्ण, खुशी डागा 3 स्वर्ण, केशव यादव 3 स्वर्ण-2 रजत-1 कांस्य, प्रतिश त्रिवेदी 3 स्वर्ण, मानक तिवारी 2 स्वर्ण-1 कांस्य, आयुष चौहान 2 स्वर्ण, खुशी राय 1 स्वर्ण-1 रजत-1 कांस्य, अजय गेहलोत ने एक कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया।
उज्जैन जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने तैराक बच्चो की हौसला अफजाई की तथा बधाई दी। कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला तैराकी संघ के क़ुतुब फातेमी ने की। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नहाटे, प्राचार्य अभय तोमर, विक्रमसिंह पटेल, दिनेश हरभजनका, शैलेन्द्र कलवाडिया, कमलसिंह पटेल, शब्बीर सेठजीवाला उपस्थित थे। राजेन्द्रसिंह चौहान, हरीश शुक्ला एवं अजय राजपुरी के मार्गदर्शन एवं कोचिंग द्वारा उक्त खिलाड़ियों ने सफलता प्राप्त की। आभार कुतुब फातेमी ने व्यक्त किया।

You may have missed