उज्जैन और शिवपुरी के पास बसें पलटी, कई यात्री घायल
उज्जैन, शिवपुरी,06 नवम्बर(इ खबरटुडे)। रविवार सुबह प्रदेश में उज्जैन और शिवपुरी के पास दो अलग-अलग स्थानों पर दो बसें पलट गई। उज्जैन में हुए हादसे में 24 यात्री घायल हो गए और शिवपुरी में 15 यात्री घायल हो गए। सुबह उज्जैन से महिदपुर जा रही एक बस जवासिया के पास पलट गई, घटना में बस में यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है।
सभी को जिला चिकित्सायल रेफर किया गया। बस उज्जैन से महिदपुर के लिए निकली थी। इसी दौरान रास्ते में अचानक यह पलट गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्री घबराकर चिल्लाने लगे। कुछ यात्रियों को नीचे गिरने और बस की सीट से टकराने पर गंभीर चोट आई हैं। आस-पास के लोगों ने तुरंत अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दी।
ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला
उधर शिवपुरी के पास आगरा-मुंबई रोड पर अहमदाबाद से भिंड जा रही एक बस पतारा गांव के पास रविवार अल सुबह पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में चार बच्चे और 5 महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सतनवाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची फिर एंबुलेंस द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।