January 6, 2025

ईडी के सामने रिया का पेश होने से इनकार, जांच एजेंसी ने खारिज की अपील

2020_6image_10_23_0853361911

नई दिल्ली,07 अगस्त (इ खबर टुडे)। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ED जांच में लग गई हैं. इस मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन अब रिया प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगी.

रिया ने अपील की है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी न हो जाए तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए. रिया को ईडी का समन व्हाट्सएप पर मिला था, एक्ट्रेस ने इसका जवाब ईडी को मेल कर दिया है. इस बीच खबर है कि ईडी ने रिया की अपील को ठुकरा दिया है. रिया को आज ही पेश होने के लिए कहा गया है.

रिया को ईडी का समन क्यों?
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब जांच सीबीआई के पास है. इससे पहले मुंबई पुलिस की जांच के दौरान ही ईडी ने जांच शुरू कर दी थी. ईडी को शक है कि सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट से रिया और उनके भाई के जरिेए पैसों का लेनदेन हुआ है. रिया के मुंबई के खार स्थिति फ्लैट को भी ईडी शक की निगाह से देख रहा है. इसी कारण ईडी ने रिया और उनके भाई को पूछताछ के लिए बुलाया है.

बिहार सरकार ने SC में दाखिल किया हलफनामा, रिया के खिलाफ गंभीर आरोप
सुशांत सिंह के पिता ने पटना में पुलिस के पास एफआईआर दर्द कराते वक्त रिया पर कई आरोप लगाए थे. उनमें एक आरोप पैसों की लेनदेन का भी था. उनका दावा था कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ थे जिसमें से 15 करोड़ रुपए गायब हैं.

रिया के साथ उसके भाई से ईडी पूछताछ की प्रोसेस शुरू कर चुका है. शक है कि रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती भी इसमें शामिल है. ये खबर पहले से ही है कि रिया का भाई दो कंपनियों में सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ा हुआ था.

You may have missed