January 24, 2025

इ खबर टुडे की पहल से जागा प्रशासन

school4jan copy

गांव के बाद शहरी बच्चों को भी दी छुट्टी

रतलाम,1 जनवरी (इ खबरटुडे)। कडाके की सर्दी ने पूरे अंचल को अपनी चपेट में ले रखा है। इसका सबसे ज्यादा असर नन्हे बच्चों पर होता है,इसलिए आसपास के अनेक जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। रतलाम जिला अनोखा है। यहां पहले तो सिर्फ ग्रामीण बच्चों को स्कूल की छुट्टी दी गई थी और शहर के बच्चों को मजबूत मानते हुए उन्हे छुट्टी नहीं दी गई थी। इ खबर टुडे की पहल के बाद जिला प्रशासन जागा और अब सभी स्कूली बच्चों को 4 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी दे दी गई है।
कडाके की सर्दी को देखते हुए कई जिलों में जिला प्रशासन ने छोटी कक्षाओं के स्कूली बच्चों को स्कूल से छुट्टी दे दी है। रतलाम जिले में भी कडाके की सर्दी है। कडाके की ठण्ड के मद्देनजर जिले में भी स्कूलों की छुट्टी करने की मांग जोर पकड रही थी। लेकिन रतलाम का जिला प्रशासन अनोखा है। जिला प्रशासन यह मानता है कि नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले स्कूली बच्चे लकडी या लोहे के बने है,उन्हे ठण्ड कोई असर नहीं करती। नतीजा यह था कि कलेक्टर राजीव चन्द्र दुबे ने बुधवार को एक आदेश जारी कर जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों के माध्यमिक स्तर के स्कूलों में चार जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया था। कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि जिले के रतलाम नगर निगम,जावरा नगर पालिका,सैलाना,बडावदा,नामली,ताल इत्यादि नगर परिषद क्षेत्रों को छोडकर अन्य स्थानों के स्कूली बच्चों को ४ जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। इस तुगलकी आदेश के बाद जब इ खबरटुडे ने इस मामले को उठाया,तब कहीं जाकर प्रशासन की सुस्ती उडी और फौरन एक नया आदेश जारी कर शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में भी अवकाश की घोषणा कर दी गई।
जिला शिक्षा अधिकारी जेके शर्मा ने बताया कि नए आदेश के मुताबिक कक्षा पहली से लगाकर आठवीं तक के स्कूली बच्चों को 4 जनवरी तक अवकाश रहेगा। यह आदेश शासकीय तथा अशासकीय सभी स्कूलों पर लागू होगा।

You may have missed