इलेक्शन एक्सप्रेस को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रतलाम स्टेशन पर फ्लैग ऑफ किया
रतलाम,10अप्रैल (इ खबरटुडे)। मतदान का अलख जगाने आई निर्वाचन आयोग की इलेक्शन एक्सप्रेस (द्वारका-ओखा एक्सप्रेस) को रतलाम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 04 पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने 10 अप्रैल को फ्लैग ऑफ किया।
इस ट्रेन पर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता की प्रेरणा देते हुए पोस्टर, बैनर चस्पा किए गए हैं तथा वोटर हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है।
रेलवे स्टेशन पर इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, डीआरएम आर.एन.सुनकर, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा तथा जिला स्वीप दल मौजूद था।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा ट्रेन के यात्रियों को मतदान करने का संदेश देते हुए पुष्प भेंट किए गए। ट्रेन के चालक, सह चालक को भी पुष्प भेंट किए गए। प्लेटफॉर्म पर स्काउट छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाए जा रहे थे। महिला बाल विकास के अमले द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर बैनर भी हाथ में लेकर मतदान का संदेश दिया गया।