December 24, 2024

इतिहासकार समरगुहा और सामाजिक समरसता विशेषज्ञ प्रमोद झा देंगे व्याख्यान

स्व.भंवरलाल भाटी स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन 10 व 11 अक्टूबर कोbl bhati

रतलाम,2 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी स्व.भंवरलाल भाटी की स्मृति में 10 व 11 अक्टूबर को आायोजित की जा रही दो दिवसीय व्याख्यान माला में प्रख्यात इतिहासकार समर गुहा और सामाजिक समरसता विशेषज्ञ प्रमोद झा के व्याख्यान होंगे। व्याख्यानमाला गुजराती स्कूल के सरदार वल्लभभाई पटेल सभागृह में आयोजित की गई है।
व्याख्यानमाला आयोजन समिति के डॉ.रत्नदीप निगम ने बताया कि नगर में बौध्दिक आयोजनों की कमी को दूर करने के लिए आयोजित की जा रही दो दिवसीय व्याख्यानमाला में आमंत्रित वक्ता ज्वलन्त विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। व्याख्यानमाला के प्रथम दिन 10 अक्टूबर को सामाजिक समरसता के क्षेत्र में लम्बे समय से कार्यरत विषय विशेषज्ञ प्रमोद झा,भारत के विकास में सामाजिक समरसता का योगदान विषय पर व्याख्यान देंगे। जबकि दूसरे दिन 11 अक्टूबर को सुप्रसिध्द इतिहासकार समर गुहा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस से जुडे मामलों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। उनके व्याख्यान का विषय है -भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में सुभाषचन्द्र बोस के योगदान की अवहेलना क्यो? उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा नेताजी से जुडे दस्तावेजों और फाइलों को सार्वजनिक किए जाने के बाद से देशभर में नेताजी को लेकर बहस छिडी हुई है। नेताजी के परिवारजनों की जासूसी कराई जाने के तथ्य सामने आने के बाद प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की भूमिका को लेकर भी प्रश्नचिन्ह खडे हो चुके है। श्री गुहा अपने व्याख्यान में इन सभी पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे।
व्याख्यानमाला का आयोजन गुजराती स्कूल के सरदार पटेल सभागृह में रखा गया है। शनिवार 10 अक्टूबर तथा रविवार 11 अक्टूबर दोनों ही दिन शाम साढे सात बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
व्याख्यानमाला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.डीएन पचौरी,सचिव तुषार कोठारी व सदस्यों ने नगर के बुध्दिजीवियों से आग्रह किया है कि अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन की गरिमा बढाएं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds