इंदौर हादसा : फूलों से सजी कार में मासूम श्रुति को दी विदाई
इंदौर,06 जनवरी(इ खबरटुडे)। शुक्रवार को हुए दर्दनाक बस हादसे ने शहरवासियों को झकझोर दिया है। हादसे में मारे गए बच्चों का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को कनाड़िया रोड पर बाइपास पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई थी, जिसमें चार बच्चों और बस ड्राइवर की तत्काल मौत हो गई थी।
विदा हो गई मासूमी श्रुति
शनिवार सुबह तीन बच्चों का रीजनल पार्क स्थित पीपल्यापाला मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इस हादसे की शिकार हुई श्रुति लुधियानी के खातीवाला टैंक स्थित घर के बाहर काफी तादाद में लोगों की भीड़ जमा थी।
श्रुति को शव को फूलों से सजी कार में अंतिम विदाई दी गई। श्रुति के अलावा दो अन्य बच्चों को भी पीपल्यापाला स्थित मुक्तिधाम में ही अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। गौरतलब है कि प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इंदौर के डीआईजी एवं आटीओ को मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।