January 27, 2025

इंदौर से लखनऊ जा रही बस ट्रक से टकराई, दो की मौत

bus_accident

विदिशा,04 नवम्बर(इ खबर टुडे)। विदिशा-अशोकनगर स्टेट हाईवे पर ग्राम धुवा के पास यात्री बस क्रमांक यूपी 75 एटी 0308 आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

हादसा रात 3 से 4 बजे के बीच हुआ, जिसमें कंडक्टर मोनू पिता कमल शर्मा(32) निवासी ग्वालियर और अतिरिक्त चालक की मौत हो गई।

घटना में दस लोग घायल हो गए, जिन्हें कुरवाई और अशोकनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस इंदौर से लखनऊ जा रही थी। हादसे के बाद बस में सवार यात्री बुरी तरह घबराकर चिल्लाने लगे।

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और घायल यात्रियों को बस के बाहर निकाला।

You may have missed