January 24, 2025

इंदौर में हिंदूवादी संगठन की रैली पर पथराव के बाद भारी पुलिस बल तैनात

29_12_2020-stone_pelting_indore_mp_20201229_13239

इंदौर,29 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। इंदौर जिले के चांदनखेड़ी गांव में मंगलवार को हिंदूवादी संगठन के लोगों पर पथवराव की घटना के बाद इंदौर और ग्रामीण क्षेत्रों से भारी पुलिस बल पहुंच गया है। यह गांव सांवेर-गौतमपुरा रोड पर स्थित हैं। इस घटना में करीब 10 लोगों के घायल होने की सूचना है। गांव में अभी-भी तनाव बना हुआ है। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने घटना को लेकर कहा कि क्षेत्र में अब स्थिति सामान्य है, यहां सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैयान किया गया है। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदनखेड़ी गांव में सुबह हिंदूवादी संगठन रैली निकाल रहे थे। वाहन पर सवार हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। जब कार्यकर्ता नारे लगाते हुए एक विशेष समुदाय के क्षेत्र से निकल रहे थे तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान जमकर पथराव हुआ और तोड़फोड़ भी की गई है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। इंदौर स्थित पुलिस मुख्यालय में सूचना मिलते ही आला अधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। जब बात नहीं बनी तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मालूम हो कि पिछले दिनों उज्जैन में भी हिंदूवादी संगठन की रैली के दौरान बेगमबाग में जमकर पत्थर चले थे। जिसके बाद उज्जैन में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी।

You may have missed