November 23, 2024

इंदौर बिल्डिंग हादसा : मलबे के साथ ले गए एटीएम, मिली आपत्तिजनक चीजें

इंदौर,01अप्रैल(इ खबरटुडे)। सरवटे बस स्टेंड पर होटल की चार मंजिला बिल्डिंग गिरने की घटना के बाद उसका मालिक परिवार सहित गायब हो गया है। पुलिस ने रविवार सुबह जब उसके घर पर दबिश दी तो वहां ताला लगा मिला। घटनास्थल पर सुबह तक मलबा हटाने का काम जारी रहा। दिल्ली से निर्देश के बाद भोपाल से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

बताया जा रहा है कि इमारत में एक एटीएम भी लगा था। इसके गिरने के बाद यहां से जो मलबा हटाया गया उसमें एटीएम भी ट्रक में डालकर ले जाया गया था। बाद में जब पता चला तो एटीएम को वापस मलबे में से निकालकर लाया गया और बैंक को सौंप दिया गया। इलाके में स्थित दूसरी जर्जर इमारतों को भी नगर निगम ने हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान होटल के पास बनी दो मंजिला इमारत को भी गिरा दिया गया।

मिली आपत्तिजनक चीजें
मलबे के अंदर से कई आपत्तिजनक चीजें मिली है, जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि होटल के अंदर देह व्यापार चलता था। पुलिस होटल मालिक परवानी की तलाश कर रही है।

You may have missed