December 27, 2024

इंटरनेशनल भजन गायक के साथ पूरे परिवार का मर्डर, मिली चार लाशें

muder rtm

शामली ,01 जनवरी(इ खबरटुडे)। जब देश में लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे तब शाम को ही एक बुरी खबर लोगों को म‍िली. इंटरनेशनल स‍िंगर और उसके पर‍िवार की धारदार हथ‍ियारों से काटकर हत्या कर दी गई. उसका 10 साल का बेटा रहस्यमय हालात में गायब था, उसकी भी बॉडी म‍िल गई है. अजय पाठक के साथ-साथ उनकी बेटी वसुंधरा पाठक (12) और पत्नी स्नेहा पाठक (36) सहित परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई.

एक आरोपी को ह‍िरासत में भी ल‍िया गया है. द‍िल दहला देने वाले मर्डर केस की यह घटना उत्तर प्रदेश के शामली की है. जनपद शामली में मंगलवार को ट्रिपल मर्डर होने के बाद सनसनी फैल गई. अंतरराष्ट्रीय सिंगर अजय पाठक सहित परिवार के तीनों सदस्यों की धारदार हथियारों से काट कर हत्या कर दी गई. शामली ट्रिपल मर्डर में मृतक अजय पाठक के बेटे भागवत पाठक का पानीपत टोल प्लाजा के पास से शव मिला.

इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर ल‍िया गया. आरोपी गाड़ी और शव में आग लगाने का प्रयास कर रहा था. बताया जाता है कि हिमांशु नाम का युवक है जो गाड़ी और शव में आग लगाने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने उसको मौके पर दबोचा.

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विनीत जसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, बन्द मकान के अंदर तीनों की डेड बॉडी को कब्जे में लेते हुए घटना की फॉरेंसिक जांच हुई.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds