आॅनलाईन पंजीयन करने वाले भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकेगें,सैनिकों की भर्ती रैली 30 सितम्बर को धार में
रतलाम ,28अक्टुम्बर(इ खबरटुडे)सैनिको की भर्ती रैली 30 सितम्बर को धार में महू भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें सैनिक सामान्य ड्युटी, सैनिक क्लर्क, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग सहायक/सैनिक नर्सिग सहायक (वेटनरी) और सैनिक टेªडसमैन के पदों पर भर्ती के उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।
कर्नल निदेषक भर्ती राजीव कुमार ने बताया कि सैनिक भर्ती में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होने अपना रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से 5 सितम्बर तक किया हैं। रतलाम जिले के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने अपना पंजीकरण आॅनलाईन कराया हैं और जिनके पास प्रवेष पत्र हैं वे 30 सितम्बर को भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकेगे। रैली का आयोजन पी.पी.काॅलेज एवं एस.ए.आई.ग्राउण्ड धार में किया गया है। कर्नल राजीव कुमार ने बताया कि इस रैली में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होने आॅनलाईन पंजीकरण किया हैं और उनके पास एडमीट कार्ड है।
एडमीट कार्ड में दिये गये दिन पर सभी उम्मीदवार सुबह 2 बजे रैली ग्राउण्ड में शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र (मूल दस्तावेज एवं दो-दो प्रतिलिपि) तथा हाल में ही खीची 20 रंगीन फोटो(बिना टोपी तथा चश्मे के साथ) लेकर उपस्थित होना होगा।
भर्ती रैली में मोबाईल लाना सख्त मना
उम्मीदवारों को निर्देशित किया गया हैं कि यह भर्ती प्रक्रिया कम्प्युटराईज्ड हैं, इसमें किसी दलाल की कोई भागीदारी नहीं है और यह भर्ती पूर्ण रूप से उम्मीदवारों की मेहनत पर आधारित है। साथ ही जो भी उम्मीदवार नकली दस्तावेज देकर अथवा गलत जानकारी देकर भर्ती होते हैं उन उम्मीदवार को कभी भी नौकरी से निकला जा सकता है। साथ ही भर्ती रैली में मोबाईल लाना सख्त मना है।