आवासहीन शहरी गरीबों का सर्वे होगा
जिले के नगरीय निकायों के लिए अधिकारी प्राधिकृत
रतलाम 31 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों को शासन के निर्देषानुसार आवासीय पट्टे देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में पात्र हितग्राहियों के सर्वेक्षण के लिए जिला स्तर पर नगरीय निकाय वार अधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेष नगरीय निकाय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति अधिनियम 1984 के अंतर्गत 31 दिसम्बर 2012 तथा 31 दिसम्बर 2014 की स्थिति में नगरीय निकायों अथवा विकास प्राधिकरण की भूमि पर काबिज व्यक्ति जो वहां वास्तविक रूप से निवास कर रहा है,जिसके नाम से कोई मकान या भूमि या तो अपने स्वयं के नाम पर या अपने कुटुम्बी के नाम पर नहीं हो,को आवासीय पट्टों का वितरण करने के निर्देष दिए गए थे।
शासन के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि परिपत्र में दी गई समय-सीमा में कतिपय नगरीय क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों को पट्टा प्रदाय नहीं हो पाया है। इसे दृश्टिगत रखते हुए शासन द्वारा पात्र हितग्राहियों का सर्वे करने तथा पात्र पाये जाने पर पट्टा वितरण करने की कार्यवाही के लिए समय सारणी निर्धारित की है।
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ हरजिन्दरसिंह ने जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में उक्त सर्वे कार्य संपादित कराने के लिए अधिकारियों को प्राधिकृत किया है। नगर पालिका जावरा,नगर परिशद बडावदा एवं पिपलौदा के लिए एसडीएम अनूप कुमार सिंह, नगर निगम रतलाम के लिए एसडीएम सुनील कुमार झा, नामली एवं धामनोद के लिए एसडीएम नेहा भारतीय, आलोट एवं ताल के लिए एसडीएम वीरसिंह चौहान तथा नगर परिशद सैलाना के लिए एसडीएम आर.पी.वर्मा को पदाधिकारी नियुक्त किया है।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 31 दिसम्बर 2012 की स्थिति में पात्र हितग्राहियों हेतु सर्वेक्षण का कार्य एक जनवरी से प्रारंभ हो कर 31 जनवरी तक चलेगा।प्रारंभिक सूची का प्रकाषन 5 फरवरी को तथा अंतिम सूची का प्रकाशन 20 फरवरी को होगा।सर्वेक्षण सूची आयुक्त नगरीय प्रषासन विभाग को 25 फरवरी तक भेजी जाएगी।
व्यवस्थापन हेतु प्रस्तावित बस्तियों की पहचान एवं स्थल चयन का कार्य 20 फरवरी तक,चिन्हित हितग्राही संख्या के अनुपात में स्थायी एवं अस्थायी पट्टा विलेखों का मुद्रण 25 फरवरी तक किया जाएगा तथा 25 फरवरी से ही पट्टा वितरण की कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही 31 मार्च 2016 तक पूर्ण कर ली जाएगी।इसी तरह 31 दिसम्बर 2014 की स्थिति में पात्र हितग्राहियों हेतु सर्वेक्षण का कार्य एक अप्रैल 2016 से प्रारंभ हो कर 30 अपै्रल 2016 तक चलेगा।प्रारंभिक सूची का प्रकाषन 5 मई को तथा अंतिम सूची का प्रकाषन 20 मई 2016 को होगा।सर्वेक्षण सूची आयुक्त नगरीय प्रषासन विभाग को 25 मई 2016 तक भेजी जाएगी।