January 24, 2025

आलोट में नवोदय विद्यालय का शुभारंभ एवं भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन

Alot (3)

????????????????????????????????????

केंद्रीय मंत्री द्वय प्रकाश जावड़ेकर तथा थावरचंद गहलोत की उपस्थिति में संपन्न हुआ

रतलाम,28सितम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले को एक और नवोदय विद्यालय की सौगात मिली है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत व जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी की उपस्थिति में आज आलोट के नजदीक खामरिया में जवाहर नवोदय विद्यालय का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही आलोट में वर्तमान सत्र से संचालित होने वाले नवोदय विद्यालय का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर सांसद मंदसौर सुधीर गुप्ता, विधायक रतलाम शहर एवं राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन काश्यप, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, जिले के विधायकगण जितेन्द्र गेहलोत, मथुरालाल डामर, श्रीमती संगीता चारेल, जिला योजना समिति सदस्य कान्हसिंह चौहान, विधायक नागदा दिलीप सिंह शेखावत, विधायक महिदपुर बहादुर सिंह चौहान, विधायक घटिया सतीश मालवीय, विधायक सुसनेर मुरलीधर पाटीदार, जिला पंचायत रतलाम अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष श्री अशोक जैन चौटाला, राज्य कर्मकार मंडल अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत, एस पी गौरव तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिप सीइओ सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जितेंद्रसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के प्रयासों से रतलाम जिले को मिले नवोदय विद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों को अध्ययन में सहायता प्राप्त होगी। जिले के आलोट क्षेत्र में प्रारंभ हुआ, जवाहर नवोदय विद्यालय क्षेत्र के लिए एक सौगात है। नवोदय विद्यालय भवन परिसर 30 एकड़ में होगा इसकी लागत 43 करोड़ रुपये होगी। इसमें कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी। विद्यालय पूर्णतः आवासीय होगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जवाहर नवोदय विद्यालय की सौगात के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने देश के लिए सतत प्रयास किए हैं। श्री गेहलोत लगातार क्षेत्र के विकास की चिंता में लगे रहते हैं। आगामी 14 माह में विद्यालय का नवीन भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि नवोदय विद्यालय एक मात्र ऐसी स्कूल प्रणाली है जिसमें कक्षा छठी में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाती है। हर साल 28 लाख विद्यार्थी सम्मिलित होते है। परीक्षाओं में इनमें से 46 हजार विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त करते हैं। शैक्षणिक गुणवत्ता में नवोदय विद्यालय उत्कृष्ट होते है। इस वर्ष आईआईटीजेईई एग्जाम में नवोदय विद्यालयों के 4700 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। मेडिकल एग्जाम में भी हजारों विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यूपीएससी तथा पीएससी परीक्षाएं भी बड़ी संख्या में इन विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की है।
नवोदय विद्यालयों का रिजल्ट 98 प्रतिशत रहा है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि हमारा प्रयास सरकारी स्कूलों को केंद्रीय नवोदय विद्यालय के समान उत्कृष्ट बनाना है। प्रयासों का सकारात्मक नतीजा आ रहा है, अब प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में आ रहे हैं। हमारा प्रयास सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता के नए प्रतिमान स्थापित करने का है। इन स्कूलों के शिक्षकों को डीएड प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। लगभग 14 लाख शिक्षक इस वर्ष प्रशिक्षण में सम्मिलित हो रहे है। समग्र शिक्षा की व्यवस्था सरकारी स्कूलों में की जा रही है। यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक कक्षा में एक निर्धारित निर्धारित स्तर का ज्ञान विद्यार्थी अनिवार्य रूप से अर्जित करे।

श्री जावड़ेकर ने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों का आगे लाने के लिए ‘‘खेलें भारत खिले भारत’’ योजना लागू की है। इस योजना में हर एक स्कूल को हर साल 10 से लेकर 20 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। इसके साथ ही स्कूलों में विद्यार्थियों को आधुनिक वैज्ञानिक अध्ययन सुविधा के लिए 20-20 लाख रुपए की राशि स्कूलों को प्रदान की जा रही है। 3डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स से लेकर आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों की उपलब्धता अटल लेब योजना के तहत स्कूलों में रहेगी। नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता के कारण एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्टाफ की कहीं कमी नहीं है।

श्री जावड़ेकर ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विकास के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रदेश में सिंचाई क्षमता 8 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर में हो गई है। बेहतरीन सड़कों का निर्माण हुआ है, उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश में सरकार द्वारा फीस भरने की अनूठी योजना संचालित की जा रही है। श्री जावड़ेकर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि वे आलोट क्षेत्र के ऋणी है और इस ऋण को उतारने का कार्य उनके द्वारा सतत किया जाता रहेगा। कई सारे प्रयासों के बाद आलोट क्षेत्र को नवोदय विद्यालय की सौगात मिली है।

आलोट क्षेत्र में विकास को तेज गति के साथ किया गया है। इस गति को हम कायम रखेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए श्री गेहलोत ने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए मुख्यमंत्री ने सराहनीय कार्य किए हैं। फसल नुकसान की इतनी भरपाई पहले कभी नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने भू-राजस्व संहिता में किसानों के लाभ के लिए परिवर्तन किया है। मध्यप्रदेश में कृषि विकास दर 20 प्रतिशत से भी ज्यादा है। कृषि विकास में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन राज्य है प्रदेश को लगातार कृषि कर्मण अवार्ड मिले हैं।

जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नित नए प्रतिमान स्थापित कर रही है। पन्नी बीनने वाले अनाज पलायन करने वाले बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था के लिए प्रत्येक जिले में 22 आवासी विद्यालयों की व्यवस्था की गई है। संभाग स्तर पर ढाई सौ सीटर आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है। मेधावी विद्यार्थी छात्र योजना मे सरकार द्वारा बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए फीस की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम को विधायक जितन्द्र गेहलोत ने संबोधित करते हुए नवोदय विद्यालय को क्षेत्र के लिए एक सौगात बताया। उन्होंने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत क्षेत्र में विकास की क्रांति लाए हैं।

उनके अथक प्रयासों से परिवर्तन स्पष्ट नजर आ रहा है। वह संकल्पों के धनी हैं। प्रारंभ में कमिश्नर नवोदय विद्यालय क्षेत्र विश्वजीत कुमार सिंह ने नवोदय विद्यालय के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, शिक्षक एवं नवोदय विद्यालय समिति से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed