आर्थिक समस्या से परेशान सज्जन मिल का निःसंतान कर्मचारी आयुष्मान कार्ड के लिए पहुंचा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में
रतलाम,24 दिसंबर(इ खबरटुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चैहान द्वारा जनसुनवाई करते हुए गंभीर मामलो समेत 102 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए।
जनसुनवाई में राम मंदिर रोड निवासी ओमप्रकाश पिता भंवरलाल झंवर ने आवेदन में कहा कि वे सज्जन मिल एवं सज्जन केमिकल में कार्य करते थे, परन्तु विगत 23 साल पूर्व फेक्ट्री बंद हो जाने से वे बेरोजगार है तथा उनकी कोई संतान भी नहीं है जो उनकी आर्थिक मदद कर सके।
लम्बे समय से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटक रहा है। लेकिन कई से भी उसे कोई सहायता नहीं मिली। आखिर में मामला जनसुनवाई में पहुंचा जहां श्री झंवर ने आयुष्मान कार्ड प्रदान करने हेतु निवेदन किया जिस पर सिविल सर्जन को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए।