आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एनएसयूआई ने निकाला कैण्डल मार्च
मृत छात्र के चित्र पर मोमबत्तियां जलाकर दी श्रध्दांजलि
रतलाम,20 अप्रैल(इ खबरटुडे)। पिछले दिनों एसएसआईटी कालेज में एनएसयूआई के छात्र शहीर खान की हत्या के विरोध और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा समाजसेवी संगठन 69 बॉयज वाइस आफ पीपल रतलाम एवं एनएसयूआई के संयुक्त तत्वावधान में कैण्डल मार्च निकालकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
9 बॉयज एवं एनएसयूआई के इस प्रदर्शन में बडी संख्या में युवक और कांग्रेस व एनएसयूआई के नेता शामिल थे। कैण्डल मार्च दोबत्ती से कोठारी मार्केट होता हुआ दोबत्ती घोडे पर पंहुचा जहां मृत छात्र शहीर खान के चित्र पर माल्यार्पण कर मोमबत्तियां जलाकर मृत छात्र को श्रध्दांजलि अर्पित की। प्रदर्शनकारियों से पुलिस से मांग की है कि मृत शहीर खान की हत्या के आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार कर उन्हे कडी से कडी सजा दिलाई जाए। यह भी कहा गया कि इस हत्या के विरोध में अल्पसंख्यक आयोग को शिकायतकी जाएगी। प्रदर्शन के दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि पुलिस प्रशासन जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करता तब तक अहिंसक आन्दोलन किया जाएगा और घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में 69 बॉयज के संगठन प्रमुख जुबेर उद्दीन,अध्यक्ष आमिर खान,सचिव अभिमन्यू सिंह हाडा तथा सभी संगठन सदस्य बडी संख्या में मौजूद थे। इसके साथ ही एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सय्यद वूसत जैदी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा,नेता प्रतिपक्ष विमल छिपानी,विनोद मिश्रा मामा,मन्सूर अली पटौदी,विजय सिंह चौहान,पार्षद कमरुद्दीन कछवाय,नीरज त्रिवेदी,भूपेश खिलोसिया,सोहेल खान,जफर खान,शारीक खान(शहीर के भाई) आदि शमिल थे।