November 14, 2024

आरटीओ में अव्यवस्था का अंबार, नहीं नियंत्रण की सरकार

न बाबू सीट पर मिलता है न अधिकारी, 
उज्जैन,05मार्च(इ खबरटुडे)।क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में अव्यवस्था का अंबार लग गया है। यहां सरकारी नियंत्रण असरकार नहीं दिख रहा है।

हालात ऐसे हैं कि पिछले एक सप्ताह से रसीद बुक नहीं है। नागरिक लायसेंस बनवाने के लिये चक्कर काटने के लिये मजबूर हैं। न बाबू टेबल पर मिलता है और न ही अधिकारी जिससे कि संतोषजनक जवाब मिल सके।
लर्निंग लायसेंस बनाने वाला कम्प्यूटर दो दिन से खराब
जिले के प्रभारी मंत्री परिवहन विभाग के मुखिया भी हैं। वे कई बार सडक़ पर खड़े होकर बसों की नब्ज को जाँचते हैं लेकिन उनके अधिनस्थ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को नहीं जाँच पा रहे हैं। संभवत: यही कारण है कि उनके अधिनस्थ विभाग को खुद उपचार की जरुरत आन पड़ी है। सूत्रों के मुताबिक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में एक सप्ताह से रसीद बुक का अभाव बना हुआ है। लर्निंग लायसेंस बनाने वाला कम्प्यूटर दो दिन से खराब पड़ा है।
प्रायवेट कर्मचारी संचालित कर रहे कार्यालय 
 आम नागरिक लायसेंस बनवाने के लिये कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। कार्यालय में कार्यालयीन समय में न तो टेबल पर बाबू मिलते हैं और न ही अधिकारी। आम नागरिकों को यहां संतोषजनक जवाब देने वाला कोई नहीं है। हालत यह है कि कार्यालय के अधिकारी और बाबू सभी परिवहन मंत्री के उज्जैन आगमन पर उनके आजू-बाजू डटे रहते हैं। इससे कार्यालय का कार्य भी बुरी तरह प्रभावित देखा जा सकता है। कार्यालय की स्थिति यह है कि यहां दिहाड़ी कर्मचारी कार्यालय को संचालित कर रहे हैं। कार्यालय में ऐसी ही कई अव्यवस्थाएं भरपूर हैं। महिलाओं को नि:शुल्क लायसेंस की शासन की योजना पर भी अव्यवस्थाओं के चलते पलीता लग रहा है। एजेंटों के माध्यम से ही पूरा कार्यालय संचालित हो रहा है।

You may have missed

This will close in 0 seconds