January 27, 2025

आरटीओ ने की स्कूल बसों की जाॅच

school

रतलाम 18 नवम्बर(इ खबरटुडे)। जिले के स्कूल वाहनों में आज महिला सहायक/कन्डक्टर एवं स्पीड गर्वनर न होने संबंधी जानकारी मिलने पर चेक किया गया। हिमालय इंटरनेषनल एवं योगेन्द्र सागर टेक्नोलाॅजी इस्टिट्युट के वाहनों की चेकिंग में महिला सहायक/कन्डक्टर नहीं पाये जाने पर वाहन संचालकों/विद्यालयों को निर्देषित किया गया कि वे सुप्रीम कोर्ट के दिषा निर्देषों का पालन सुनिष्चित कराये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जिला परिवहन अधिकारी राजेष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी, अगली बार चेकिंग के दौरान यदि महिला सहायक/कन्डक्टर नहीं पायी जाती हैं तो वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की जावेगी।

You may have missed