आरटीआई में जानकारी न देना महंगा पड़ा
पीडब्ल्यूडी एसडीओ भूतड़ा पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही
उज्जैन, 5 मार्च (इ खबरटुडे)। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ के.सी. भूतड़ा पर पंचक्रोशी मार्ग घोटाले में लोकायुक्त ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक ओर मामला उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। विभागीय स्तर पर उनके विरुध्द आरटीआई के प्रकरण में जानकारी न देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
सूत्रों के मुताबिक सूचना का अधिकार की धारा 19(1) के तहत प्रथम अपील के अंतर्गत जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर एसडीओ के.सी. भूतड़ा उप संभाग उज्जैन के विरुध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक सूचना का अधिकार के तहत विचाराधीन प्रथम अपील में चाही गई जानकारी के.सी. भूतड़ा अनुविभागीय अधिकारी उप संभाग उज्जैन ने उपलब्ध नहीं कराई। इस कारण से कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग उज्जैन ने के.सी. भूतड़ा के विरुध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव दिया गया है। अपीलीय अधिकारी एवं अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग उज्जैन ने के.सी. भूतड़ा अनुविभागीय अधिकारी उप संभाग उज्जैन के विरुध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव मुख्य अभियंता को भेजा गया है।