January 23, 2025

आयुष विभाग द्वारा सेवानिवृत्ति पर दी गई सम्मानपूर्वक विदाई

रतलाम,31 जुलाई (इ खबरटुडे)। शा.जिला आयुष चिकित्सालय त्रिपोलिया गेट रतलाम में पदस्थ दवासाज़ हरिभान सिंह बघेल आज मंगलवार को अपनी 32 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुऐ।इस अवसर पर जिला आयुष कार्यालय, जिला आयुष चिकित्सालय, एवं आयुष विंग द्वारा सम्मिलित रूप से ससम्मान विदाई दी गई। हरिभान सिंह बघेल को विभाग की ओर से शॉल,श्रीफल और स्मृतिचिन्ह से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान, आर एम ओ डॉ इंतेखाब मंसूरी, डॉ रमेश कटारा, डॉ कल्पना मेहर ,मुख्य लिपिक महेंद्र कुमार बैरागी, लेखा प्रभारी रमेश मोदी श्री राकेश बोरिया, अनिल मेहता, शिकारिया ब्राह्मणे, अशोक शर्मा, चतुरपाल,ज्योति पाटिल ,कैलाश यादव तथा चिकित्सालय एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed