October 15, 2024

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरसिहपुर जिले से आये 42 प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

रतलाम,02मई (इ खबर टुडे)। ग्रामीण क्षेत्रों से अन्य जिलों में गये मजदूरों का आना अभी भी जारी है ।नरसिहपुर जिले से करीब 42 प्रवासी मजदूरों का दल ग्राम आम्बा में आया । ये सभी प्रवासी मजदूर ग्राम आम्बा के निवासी है।

इन मजदूरों के लौटने पर ग्राम पंचायत द्वारा इन्हें ग्राम से बाहर ही रोक लिया और फिर स्वास्थ्य विभाग पिपलोदा बी एम ओ डॉ योगेंद्र गामड़ को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सूचना दी गई।

इन प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग पिपलोदा की टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के बी एम ओ डॉ योगेन्द्र गामड़ के मार्गदर्शन में डॉ प्रीतम कटारा,अनिल मेहता प्रभारी शा.आयुष औषधालय हतनारा, आशीष बारौठ,अशोक पोरवाल,एफ डी मेघा निकम द्वारा मोके पर पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण व् स्क्रीनिंग की गई ।

परीक्षण में सभी लोग स्वस्थ पाये गए ।इन प्रवासी मजदूरों को 14 दिन होम क्वारन्टीन की सलाह एवं कोरोना वाइरस संबंधी जानकारी भी दी गई ।

You may have missed