mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

आयुष विभाग के “मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम-2020″ के दूसरे चरण की पहली खुराक खिलाई गई

रतलाम,15 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।मप्र शासन आयुष विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर रतलाम की अध्यक्षता में ज़िले के मलेरिया संवेदनशील 2 ब्लॉक -सैलाना, एवं बाजना के 28 गांवो की लगभग 20000 जनसंख्या को दो चरणों में होम्योपैथी मलेरिया प्रतिरोधक औषधि “मलेरिया ऑफ-200″की 6 खुराक खिलाई जानी है।

यह जानकारी देते हुए आयुष औषधालय हतनारा प्रभारी श्री अनिल मेहता द्वारा बताया गया कि आयुष विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,महिला एवं बालविकास ,तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से होने वाले इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण की पहली और कुल चौथी खुराक आज दिनांक 15-10-2020 को खिलाई गई।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान,सहायक नोडल अधिकारी डॉ इंतेखाब मंसूरी और डॉ रवि कलाल,सेक्टर अधिकारी डॉ रमेश कटारा और डॉ रंजीत सिंगार द्वारा सैलाना और बाजना ब्लॉक के गांवों निरिक्षण किया गया तथा प्रभावित गांवों की अधिक से अधिक जनसँख्या को औषधि खिलने का निर्देश दिया।

यह जानकारी देते हुऐ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने बताया कि मलेरिया,डेंगू ,चिकनगुनिया तथा वर्षाजनित अन्य बीमारियों से बचाव हेतु आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधियां जिले के सभी आयुष औषधालयों में निःशुल्क उपलब्ध है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान ने जिले के समस्त गणमान्य नागरिको से औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

Back to top button