November 23, 2024

आयुष विभाग के “मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम-2020″की प्रथम खुराक के साथ प्रथम चरण का शुभारम्भ

रतलाम,12 सितम्बर (इ खबरटुडे)।मप्र शासन आयुष विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं रतलाम कलेक्टर की अध्यक्षता में ज़िले के मलेरिया संवेदनशील 2 ब्लॉक -सैलाना, एवं बाजना के 28 गांवो की लगभग 20000 जनसंख्या को दो चरणों में होम्योपैथी मलेरिया प्रतिरोधक औषधि “मलेरिया ऑफ-200″की 6 खुराक खिलाई जानी है।

यह जानकारी देते हुए आयुष औषधालय हतनारा प्रभारी अनिल मेहता द्वारा बताया गया कि आयुष विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,महिला एवं बालविकास ,तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से होने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारंभ आज दिनांक 12-9-2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में बी. एम. ओ. डॉ एस. डांगे द्वारा रोगियों को मलेरिया प्रतिरोधी औषधि खिलाकर किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान,सहायक नोडल अधिकारी डॉ इंतेखाब मंसूरी और डॉ रवि कलाल,सेक्टर अधिकारी डॉ रमेश कटारा, बी. ई. ई. कैलाश कुमार यादव तथा स्वास्थय केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रा. स्वा.केंद्र सरवन पर डॉ किरण परमार और डॉ रविंद्र डामोर द्वारा भी रोगियों को दवाई खिलाकर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया।

यह जानकारी देते हुऐ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने बताया कि मलेरिया,डेंगू ,चिकनगुनिया तथा वर्षाजनित अन्य बीमारियों से बचाव हेतु आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधियां जिले के सभी आयुष औषधालयों में निःशुल्क उपलब्ध है।जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान ने जिले के समस्त गणमान्य नागरिको से औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

You may have missed