आयुष विभाग के “मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम-2019″की अंतिम खुराक के साथ कार्यक्रम का समापन
रतलाम,25 सितंबर (इ खबरटुडे)। मप्र शासन आयुष विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार रतलाम ज़िले के मलेरिया संवेदनशील 3 ब्लॉक -सैलाना, बाजना एवं पिपलोदा के 82 गांवो की लगभग 65000 जनसंख्या को दो चरणों में होम्योपैथी मलेरिया प्रतिरोधक औषधि “मलेरिया ऑफ-200″की 6 खुराक खिलाई जानी थी।
आयुष विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,महिला एवं बालविकास ,तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से होने वाले इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण की तीसरी खुराक दिनांक 25 सितंबर को तीनो ब्लॉक के सभी चिन्हित गांवो में खिलाई गई,इसके साथ ही मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम-2019 का समापन हो गया।
ज्ञातव्य है कि गत कई वर्षों से चल रहे इस कार्यक्रम से मलेरिया पॉजिटिव रोगीयों की संख्या में बहुत कमी आई है। उक्त कार्यक्रम का जिला आयुष अधिकारी,नोडल अधिकारी,सहायक नोडल अधिकारी, तथा सेक्टर ऑफिसर द्वारा विभिन्न गाँवो में निरिक्षण किया गया।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ इंतेखाब मंसूरी ने बताया कि मलेरिया ,डेंगू,चिकनगुनिया तथा वर्षाजनित अन्य बीमारियों से बचाव हेतु आयुर्वेदिक व हौम्योपैथिक औषधियां जिले के सभी आयुष औषधालयों में निःशुल्क उपलब्ध है।जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने जिले के समस्त गणमान्य नागरिको से औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।