आपराधिक मामले में फरार चल रहे अभिभाषक ने न्यायालय के सामने किया समर्पण ,दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
रतलाम,9 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जावरा के कुन्दन कुटीर कांड में कांग्रेस नेता शक्ति सिंह को षड्यंत्र पूर्वक फंसाने के आपराधिक मामले में फरार चल रहे अभिभाषक दिनेश चौहान ने आज स्थानीय न्यायालय में समर्पण कर दिया। न्यायालय ने पुलिस की मांग पर उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कांग्रेस नेता युसूफ कडपा इस मामले में अब भी फरार है।
उल्लेखनीय है कि जावरा में कुंदन कुटीर कांड उजागर होने के बाद एक विडीयो वायरल हुआ था,जिसमें जावरा के कांग्रेस नेता कीर्ति शरण सिंह के बडे भाई शक्ति सिंह को उलझाने का प्रयास किया गया था। बाद में पुलिस जांच में यह विडीयो षड्यंत्र पूर्वक बनवाने की बात सामने आई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि जावरा के ही एक अन्य कांग्रेस नेता युसूफ कडपा ने राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते कीर्तिशरन सिंह की छबि बिगाडने के उद्देश्य से यह फर्जी विडीयो तैयार करवाकर वायरल करवाया था। पुलिस ने इस मामले में कुंदन कुटीर संस्था की पूर्व कर्मचारी आरती शर्मा,युसूफ कडपा और अभिभाषक दिनेश चौहान के विरुध्द विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज किया था। इस मामले की आरोपी आरती शर्मा को पुलिस ने पूर्व में ही पकड लिया था,लेकिन कडपा और चौहान फरार थे।
न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश चौहान ने आज दोपहर अपने अभिभाषक जेपी भट्ट और लोकेन्द्र सिंह गेहलोत के माध्यम से न्यायिक दंडाधिकारी राकेश पाटीदार के समक्ष समर्पण कर दिया। न्यायाधीश ने आरोपी के पेश होने पर औद्योगिक क्षे.पुलिस से केस डायरी तलब की। चौहान ने न्यायालय से जमानत मांगी थी,जबकि पुलिस ने जमानत का विरोध करते हुए सोलंकी को पुलिस रिमांड पर देने की मांग की थी। न्यायालय ने पुलिस की मांग को स्वीकार करते हुए आरोपी दिनेश चौहान को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। चौहान को 11 अप्रैल को दोपहर तीन बजे न्यायालय के समक्ष पेश करने को कहा गया है। इस मामले में एक आरोपी आरती शर्मा की जमानत हो चुकी है,जबकि कडपा अभी फरार है।