December 28, 2024

आपदा कार्य की बजाय आराम करने वाले होमगार्ड जिला सेनानी (कमांडेंट)निलंबित

water

उज्जैन,24 अगस्त(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने होमगार्ड के जिला सेनानी ( कमांडेंट ) युवराज सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।गत दिवस उज्जैन शहर में आई जलभराव की आपदा के समय निचली बस्तियों में पानी भर जाने के दौरान अपने कार्य पर उपस्थित न होने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के फोन कॉल अटेंड नहीं करने के कारण निलंबित किया गया है ।

शनिवार को बारिश की आफत के कारण उज्जैन शहर की विभिन्न बस्तियों और क्षेत्रों में जलभराव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित पहुंचाने का कार्य कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में किया गया किंतु 22 अगस्त की रात के समय होमगार्ड के जिला सेनानी को बार-बार बुलाने पर न तो वे पहुंचे न हीं उनके द्वारा रेस्क्यू के लिए किसी भी दल को भेजा गया ।साथ ही उनके द्वारा मोबाइल फोन भी बंद कर दिया गया । कलेक्टर ने उनके घर पर ट्रैफिक पुलिस का दल भी भेजा किंतु उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। उनके इस कृत्य से आपदा प्रबंधन के काम पूरी तरह से प्रभावित हुए।

संभागायुक्त ने कलेक्टर के प्रस्तुत प्रतिवेदन पर ( कमांडेंट ) चौहान को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 31 के तहत कदाचरण करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय होमगार्ड कार्यालय रखा गया है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds