July 8, 2024

आनंदम सहयोगियों का प्रषिक्षण 21 से 24 दिसम्बर तक आयोजित

रतलाम 29 नवम्बर (इ खबरटुडे)। राज्य सरकार के आनंद विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाले आनंदम कार्यक्रम में स्वेच्छा से आनंदम सहयोगी बनने वाले सभी आनंदम सहयोगियों का प्रषिक्षण आगामी 21 से 24 दिसम्बर तक भोपाल में आयोजित होगा। चार दिवसीय प्रषिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान की वेबसाईट www.anandsanthanmp.in पर ‘‘अवसर’’ टेप के माध्यम से अपने आवेदन दर्ज करा सकते है।

आनंदम सहयोगियों को प्रषिक्षण के लिये आने-जाने का किराया, ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था का समस्त व्यय राज्य आनंद संस्थान द्वारा वहन किया जावेगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का मानदेय इत्यादि देय नहीं होगा।षासकीय सेवकों को निर्धारित यात्रा देयक की पात्रता होगी जिसका भुगतान संबंधित विभाग द्वारा किया जा सकेगा।

यह प्रषिक्षण कार्यक्रम दिनांक 21 से 24 दिसम्बर 2016 तक आरसीपीव्ही नरोन्हा प्रषासन अकादमी, शाहपुरा भोपाल में आयोजित किया जावेगा। प्रषिक्षण प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगा। प्रतिभागियों से अपेक्षा हैं कि वे दिनांक 20दिसम्बर 2016 के सायं तक उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें एवं प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन 24 दिसम्बर को दोपहर पश्चात होगा।

You may have missed