November 8, 2024

आधार कार्ड के लिए विषेश कैम्प 16 दिसम्बर तक लगेंगे

कैम्प में नहीं जाने वाले आधार मषीन संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी

रतलाम,2 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चंद्रषेखर ने आज बैठक में स्कूल एवं आंगनवाडी के बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने हेतु आगामी 16 दिसम्बर तक लगाए जाने वाले विषेश कैम्पों में सभी बच्चों के आधार कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को सौंपी है।उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि कैम्पों में आधार मषीन संचालकों द्वारा मषीन का संचालन नहीं करने व आधार कार्ड नहीं बनाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आाधार कार्ड बनाए जाने संबंधी कार्य विगत समय से निरंतर जारी है। कार्य को और अधिक गति देने व अधिकतम बच्चों के आधार कार्ड सभी विकासखण्डों में बनाये जाने हेतु 15 दिवस का रूट चार्ट जिला प्रषासन द्वारा निर्धारित कर सभी को अवगत कराया गया है।आधार कार्ड बनाने का कार्य विषेश षिविर के माध्यम से आगामी 16 दिसम्बर तक चलेगा। इसके उपरांत भी आधार कार्ड बनाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।

जिले में समस्त ग्रामों में आधार परियोजना के अंतर्गत समस्त नागरिकों के आधार कार्ड तैयार किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। आधार कार्ड मषीन संचालक डच् व्दसपदमए छमजसपदाए छप्ब्ज्ए न्ज् ब्वउचनजमतए व्ेूंसए ज्मतंेवजि अपने क्षेत्र में लगने वाले कैम्प में अनिवार्य रूप से मषीने लगाकर निःषुल्क आधार कार्ड बनाने का कार्य करंेगे। कैम्प उन षासकीय भवनों में लगेगा जहां पर विद्युत की व्यवस्था हो। अधिकांष कैम्प सामुदायिक भवनों, पंचायतों या स्कूल भवनों में लगेंगे। ई-गवर्नेंस मैनेजर मोहम्मद हुसैन ने बताया कि केम्प में न जाने वाले आधार मषीन संचालक की मषीन जप्त कर उसका रजिस्ट्रेषन रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी।
प्रातः9 बजे से रात्रि 9बजे तक आधार कार्ड बनेंगे

विषेश कैम्पों में आधार मषीन संचालकों के पहुंचने की जिम्मेदारी सुनिष्चित करने के लिए कलेक्टर बी.चंद्रषेखर ने संबंधित तहसीलदारों को पाबन्द किया है। आधार केन्द्रों तक आंगनवाड़ी एवं विद्यालयों के बच्चों को पहुंचाने की जिम्मेदारी बीईओ एवं महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को दी है।आधार कैम्पों में आवष्यक व्यवस्था का प्रबन्ध जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को करना होगा।


आधार कार्ड निर्माण के इच्छुक व्यक्ति चार दिसम्बर को बैठक में आमंत्रित

आधार कार्ड निर्माण में और अधिक गति और प्रगति लाने के लिए 4 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर बैठक लेंगे।उन्होंने आधार मषीन संचालन संबंधी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मषीन आॅपरेटरों और आधार मषीन के उन मालिकों को जिन्हें मषीन संचालन नहीं आता है, को भी बैठक में आमंत्रित किया है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि आधार कार्ड बनाने के लिए इच्छुक व्यक्ति भी बैठक में आ सकते हैं। उन्हें जिला प्रषासन द्वारा आवष्यक मदद मुहैया कराई जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds