आदेश नहीं तो सिंहस्थ में टोल की वसूली भी जारी
सरकार ने सिंहस्थ में आगंतुकों के लिये घोषणा की
आदेश अब तक टोल कंपनियों तक नहीं पहुंचा
उज्जैन,19 मार्च (इ खबरटुडे)।सिंहस्थ अवधि में उज्जैन के आसपास के सभी टोल बेरियर पर वसूली स्थगित करने की बात पूर्व में कही गई थी। इसे लेकर घोषणाएं भी सामने आई थी लेकिन इस पूरे मुद्दे को अमलीजामा पहनाते सरकार कहीं दिखाई नहीं दे रही है। टोल कंपनियों को तो ठीक इस मुद्दे का आदेश संबंधित विभाग में भी अब तक नहीं पहुंचा है।
सरकारी स्तर पर टोल वसूली स्थगित किये जाने की घोषणाओं के चलते टोल बेरियर खासकर उज्जैन-इंदौर मार्ग पर आये दिन अब वाहन चालक टोल वसूली को लेकर विवाद करने लगे हैं जबकि इस मामले में टोल कंपनी के सूत्रों का कहना है कि सिंहस्थ के दरमियान टोल वसूली स्थगित करने संबंधी कोई भी आदेश अब तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। इसके चलते कंपनी टोल वसूली बंद नहीं करेगी। सरकार की ओर से अधिकृत तौर पर इसे लेकर अगर कोई आदेश मिलेगा तभी इसे वे लागू करेंगे।
टोल बंद किये जाने पर कंपनी लाखों रुपया हर्जाना शासन से मांगेगी। टोल वसूली के स्थगन को लेकर अनुबंध में कोई उल्लेख नहीं है। इसके चलते टोल कंपनी शासन घोषणा और आदेश नहीं मिलने की स्थिति में परेशानियों के दौर में इस संबंध में सडक़ विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक राकेश जैन से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि शासन आदेश की प्रतीक्षा है, अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं आया है।