आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिये स्टुडेंट हेल्पलाईन शुरू
परवाज में सहूलियत होगी ”पंख” से
रतलाम 08 जनवरी (इ खबरटुडे)। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपने केरियर बनाने में अब किसी प्रकार की मुश्किल नहीं आयेगी। उनकी परवाज को ”पंख” मिलने से सहूलियत होगी।
आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत रतलाम जिले में संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में अध्ययनरत विशेष कर बोर्ड की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने एवं विषय संबंधी कठिनाईयों को दूर करने के लिये विभाग के द्वारा स्टुडेंट हेल्पलाईन ”पंख” प्रारम्भ की गई है।
विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के साथ अध्ययन में सहयोग भी मिलेगा
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज उक्त हेल्पलाईन संबंधी फोल्डर का विमोचन कर इस प्रयास के माध्यम से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के विद्यार्थियों को शिक्षा एवं केरियर संबंधी आने वाली परेशानी को इसके माध्यम से दूर करने का विश्वास व्यक्त किया। उन्होने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के साथ अध्ययन में सहयोग भी मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा एवं वन मण्डलाधिकारी आर.पी.राय भी मौजूद थे।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि जिले के सैलाना एवं बाजना विकासखण्ड में विभाग अंतर्गत 13 हायर सेकेण्ड्री एवं 19 हाई स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत 3330 से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित मार्गदर्शन विषय विशेषज्ञों द्वारा टेलीफोन पर प्रदान किया गया था।
परीक्षा से संबंधित जिज्ञासा का समाधान टेलीफोन के माध्यम से
विद्यार्थी परीक्षा से संबंधित जिज्ञासा का समाधान टेलीफोन के माध्यम से ही कर सकेगे। इसके अलावा उच्च शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं शिक्षा संबंधी योजनाओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी। इस कार्यक्रम का समन्वयक सहायक संचालक संजय निर्मल प्रसाद को बनाया गया है। विषयवार विशेषज्ञ, केरियर काउंसलर के टेलीफोन नम्बर इस फोल्डर में समाहित किये गये है।