May 18, 2024

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों पर तत्काल जॉच हेतु स्थायी निगरानी दल गठित

रतलाम 15 नवम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के दौरान राजनैतिक दलों, प्रत्यार्क्षियों अथवा असामाजिक तत्वों द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु निर्वाचकों को भयभीत करने, प्रभावित करने के प्रकरणों को रोकने तथा अवैध सामग्री का परिवहन अवैधानिक कार्यो पर निगरानी के लिये तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों पर तत्काल जॉच एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिये रतलाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर एवं सैलाना के लिये स्थायी निगरानी दल का गठन किया है।

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नामली थाना क्षेत्र के लिये मजिस्ट्रेट कालुसिंह देवड़ा ग्रामीण विस्तार अधिकारी तथा सहायक उप निरीक्षक अशोक दिक्षीत, माणक चौक, दिनदयाल नगर, औद्योगिक क्षेत्र, स्टेशन रोड़ एवं सैलाना क्षेत्र के लिये मजिस्ट्रेट ऊंकारसिंह सेनगर, ग्रामीण विस्तार अधिकारी तथा शरीफ खॉन सहायक उप निरीक्षक, बिलपांक थाना क्षेत्र के लिये मनोज वर्मा ग्रामीण विस्ता अधिकारी एवं जगदीश यादव सहायक उप निरीक्षक को नियुक्ति किया गया है।
रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के लिये प्रवीण आचार्य ग्रामीण विस्तार अधिकारी एवं के.एल.जाट सहायक उपनिरीक्षक, माणक चौक एवं दिनदयाल नगर थाना क्षेत्र के लिये एन.एन.टटवाड़िया ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी एवं एन.एस.ओहरिया सहायक उप निरीक्षक, स्टेशन रोड़ एवं जी.आर.पी.थाना क्षेत्र के लिये दुर्गेश सुरोलिया ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी एवं एन.एल.बसेर उप निरीक्षक को नियुक्त किया गया है।
सैलाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सैलाना एवं सरवन थाना क्षेत्र में ओमपालसिंह ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी एवं प्रेमसिंह रावत सहायक उप निरीक्षक, बाजना थाना क्षेत्र के लिये जगदीश आलावा ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी एवं भेरूसिंह राठौर सहायक उप निरीक्षक, रावटी, शिवगढ़ एवं दिनदयाल नगर रतलाम थाना क्षेत्र के लिये रमेश भूरिया ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी एवं रजाक खॉन सहायक उप निरीक्षक को नियुक्त किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds