November 15, 2024

आतंकी जीनत के जनाजे में शामिल लोगों ने की पत्थरबाजी, भड़की हिंसा में 15 घायल

श्रीनगर,14जनवरी(ई खबर टूडे)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में मारे गए मोस्ट वांटेड आतंकी जीनत और उसके साथी के जनाजे में शामिल होने आ रहे आतंकी समर्थक तत्व हिसक हो उठे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षाबलों पर पथराव, हथियार छीनने और उनके वाहन जलाने का प्रयास किया। इसके चलते झड़पों में एक महिला व तीन सुरक्षाकर्मियों समेत 15 लोग घायल हुए हैं।

घायलों में पांच को गोली लगी है। वहीं, स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों ने जनाजे में शामिल होकर मारे गए साथियों को सलामी देते हुए हवा में गोलियां भी दागीं। शनिवार को सुरक्षाबलों ने कठपोरा कुलगाम में अल-बदर के 12 लाख के इनामी आतंकी जीनत उल इस्लाम उर्फ अलकामा को उसके साथी फैसल को मार गिराया था।

दोनों आतंकी सुगन चिलीपोरा शोपियां के रहने वाले थे। जीनत कश्मीर में सक्रिय मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में तीसरे नंबर पर था। 2017 में सुरक्षाबलों द्वारा जारी 12 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल 10 आतंकी मारे जा चुके हैं।

ऐसे में लिस्ट में शामिल अब दो ही आतंकी रियाज नायकू और जाकिर मूसा ही बचे हैं।जीनत और फैसल का शव आधी रात के बाद ही उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया था।

You may have missed

This will close in 0 seconds