January 4, 2025

आज से अंडमान निकोबार में 10 गुना बढ़ गई बीएसएलएल की डाटा स्पीड, पीएम मोदी ने लांच किया ऑप्टिकल फाइबर प्रोजेक्ट

modi-government-submarine-optical-fiber-cable

चेन्नई ,10 अगस्त (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंडमान निकोबार में ऑप्टिकल फाइबर प्रोजेक्ट लांच किया। इस मौके पर पीएम ने कहा, चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर से लिटिल अंडमान और पोर्ट ब्लेयर से स्वराज द्वीप तक, अंडमान निकोबार के एक बड़े हिस्से में ये सेवा आज से शुरू हो चुकी है।

समंदर के भीतर करीब 2300 किलोमीटर तक केबल बिछाने का ये काम समय से पहले पूरा करना,अपने आप में बहुत प्रशंसनीय है। इसके साथ ही बीएसएनएल ने अंडमान निकोबार में अपनी डाटा स्पीड 10 गुना बढ़ा दी। बीएसएनएल ने ऑप्टिकल फाइबर प्रोजेक्ट लांच होने से एक दिन पहले ही यह ऐलान कर दिया था।

BSNL की ओर से बताया गया कि अंडमान निकोबार में अब डाटा डाउनलोड लिमिट भी 20 गुना तक बढ़ गई है। बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पीके पुरवार के अनुसार, तमाम चुनौतियों के बावजूद यह प्रोजेक्स समय पर और बिना किसी अतिरिक्त लागत के पूरा हुआ है। यह देश के अपने तरह का पहला प्रोजेक्ट है, जिसे बीएसएनएल ने अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार पूरा किया है।

ऑप्टिकल फाइबर प्रोजेक्ट लांच करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत की आज़ादी की तपोस्थली, संकल्पस्थली, अंडमान-निकोबार की भूमि और वहां रहने वाले सभी लोगों को मेरा नमस्कार! आज का दिन अंडमान-निकोबार के दर्जनों द्वीपों में बसे लाखों साथियों के लिए तो अहम है ही, पूरे देश के लिए भी महत्वपूर्ण है। नेता जी सुभाषचंद्र बोस को नमन करते हुए, करीब डेढ़ वर्ष पहले मुझे परियोजना के शुभारंभ का अवसर मिला था।

मुझे खुशी है कि अब इसका काम पूरा हुआ है और आज इसके लोकार्पण का भी सौभाग्य मुझे मिला है। चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर से लिटिल अंडमान और पोर्ट ब्लेयर से स्वराज द्वीप तक, अंडमान निकोबार के एक बड़े हिस्से में ये सेवा आज से शुरु हो चुकी है।

मैं अंडमान-निकोबार के लोगों को अनंत अवसरों से भरी इस कनेक्टिविटी के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं गहरे समंदर में सर्वे करना, केबल की क्वालिटी मेनटेन रखना, विशेष जहाजों के जरिये केबल को बिछाना इतना आसान भी नहीं है:

जितना बड़ा ये प्रोजेक्ट था, उतनी ही विराट चुनौतियां थीं। ये भी एक वजह थी कि बरसों से इस सुविधा की जरूरत महसूस होते हुए भी इस पर काम नहीं हो पाया था। लेकिन मुझे खुशी है कि सारी रुकावटों को किनारे करके, इस काम को पूरा किया गया। देश के इतिहास, वर्तमान और भविष्य के लिए इतने महत्वपूर्ण स्थान को, वहां के परिश्रमी नागरिकों को आधुनिक टेलीकॉम कनेक्टिविटी देना देश का दायित्व था।

एक बेहद समर्पित टीम के द्वारा, टीम भावना से आज एक पुराना सपना साकार हुआ है। हमारा समर्पण रहा है कि देश के हर नागरिक, हर क्षेत्र की दिल्ली से और दिल से, दोनों दूरियों को पाटा जाए। हमारा समर्पण रहा है कि, देश के हर जन, हर क्षेत्र तक आधुनिक सुविधाएं पहुंचे, उनका जीवन आसान बने। अंडमान निकोबार को बाकी देश और दुनिया से जोड़ने वाला ये ऑप्टिकल फाइबर प्रोजेक्ट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

ऑनलाइन पढ़ाई हो, टूरिज्म से कमाई हो, बैंकिंग हो, शॉपिंग हो या दवाई हो, अब अंडमान निकोबार के हज़ारों परिवारों को भी ये ऑनलाइन मिल पाएंगी। आज अंडमान को जो सुविधा मिली है, उसका बहुत बड़ा लाभ वहां जाने वाले टूरिस्टों को भी मिलेगा। बेहतर नेट कनेक्टिविटी आज किसी भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सबसे पहली प्राथमिकता हो गई है। हिंद महासागर हज़ारों वर्षों से भारत के व्यापारिक और सामरिक सामर्थ्य का सेंटर रहा है। अब जब भारत में व्यापार-कारोबार और सहयोग की नई नीति और रीति पर चल रहा है, तब अंडमान-निकोबार सहित हमारे तमाम द्वीपों का महत्व और अधिक बढ़ गया है।

You may have missed