January 23, 2025

आज भी डीजल हुआ सस्ता, लेकिन पेट्रोल के बढ़े दाम

23_05_2015-petrolpump22

नई दिल्ली,30 मार्च(इ खबरटुडे)।मार्च का महीना खत्म होने को है और इस महीने पेट्रोल और डीजल के दामों में कभी कमी तो कभी तेजी नजर आई। पहले हफ्ते में तेजी के बाद डीजल के दामों में आती कमी और महंगा होता पेट्रोल लोगों को हैरान कर रहा था। इसी कड़ी में महीने के आखिरी सप्ताह में भी पेट्रोल और डीजल के दामों का कुछ ऐसा ही हाल है।

इस हफ्ते पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव नजर आया। मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोईं बदलाव ना होने के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में कटौती हुई थी। जबकि शुक्रवार डीजल 9 पैसे सस्ता हुआ और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सप्ताह के अंतिम दिन यानि आज पेट्रोल जहां 5 पैसे महंगा हुआ है वहीं डीजल के दाम 9 पैसे कम हुए हैं। इसके बाद राजधानी में आज पेट्रोल 72.86 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.22 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 78.48 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.36 रुपए लीटर मिल रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल 75.67 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.97 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 74.94 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.00 रुपए लीटर बिक रहा है।

You may have missed