December 25, 2024

आजादी के बाद से चौथी बार कर्फ्यू लगाना पड़ा ग्वालियर में

mp

ताजिए पर तनाव: कर्फ्यू के बाद हालात नियंत्रण में, माहौल में अब भी गर्मी

ग्वालियर 24 अक्टूबर(इ खबरटुडे) उपनगर ग्वालियर के सेवा नगर में शुक्रवार रात lताजिए के जुलूस के दौरान विवाद, नारेबाजी, तलवारें चमकाने और पथराव के वाकए के बाद से शुरू हुआ तनाव शनिवार दोपहर फिर भड़क गया। उपद्रवियों ने पुलिस को खदेड़ कर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें TI अमर सिंह व CSP डीबीएस भदौरिया समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने उपद्रवियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो सुनने को राजी नहीं हुए तो पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस का उपयोग शुरू कर दिया। उपद्रव का माहौल पूरे ग्वालियर उपनगर में बढ़ते देख जिला प्रशासन ने ग्वालियर थाना इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।
आधी रात तक बना रहा तनाव, दोपहर बाद फिर भड़का महौल तो कर्फ्य लगाया

देर रात तक यहां पर एएसपी दिनेश कौशल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का भी आरोप लगा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पथराव में रईस, साबिर, सुब्बा, शिवनारायण और रामप्रसाद घायल हो गए हैं। हालांकि एएसपी दिनेश कौशल का कहना है कि पुलिस को देर रात तक घायल नहीं मिले। हालात काबू करने में आंसू गैस छोड़े जाने के बावजूद दोपहर बाद तक हालात काबू नहीं होने पर जिला प्रशासन ने, फिलहाल ग्वालियर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।
शहर चौथी बार लगा कर्फ्यू

शहर के इतिहास में आजादी के बाद से चौथी बार कर्फ्यू लगाना पड़ा है। सबसे पहले संविद सरकार के दौरान शहर में छात्र हरि सिंह-दर्शन सिंह के शहीद होने पर भड़के आंदोलन के बाद कर्फ्यू लगाया गया। दूसरी बार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद, तीसरी बार आरक्षण आंदोलन में दो आरक्षण विरोधियों की आत्मदाह की कोशिश के बाद और चौथी बार शनिवार को भड़के उपद्रव को काबू करने दोपहर बाद कर्फ्यू लगाया गया।
ऐसे भड़के थे हालात
सेवानगर में शुक्रवार को देर रात दो पक्षों का जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई। नारेबाजी से तनाव उपजा तो एक पक्ष की ओर से तलवार और लाठियां निकल आईं तो दूसरे पक्ष की ओर से पथराव शुरू हो गया। पथराव में पांच लोग घायल भी हो गए। हालात को नियंत्रित करने के लिए यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया और जब लगा कि यहां पर हालात हाथ से निकल रहे हैं तो अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलवा लिया। इसके बावजूद

हालात काबू नहीं किए जा सके।
सूत्रों के मुताबिक विवाद की शुरूआत जूलूस में डीजे की तेज आवाज पर बजने वाले गानों और इसके बाद माइक पर शुरू हुई नारेबाजी से हुई। विवाद शुरू होने के बाद भी यहां पर डीजे बजता रहा। बाद में पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझाइश देने के साथ ही डीजे भी बंद करवा दिए।

वीडियोग्राफी कराई, डीजे बजाने और हथियार दिखाने वालों पर होगी कार्रवाई
विवाद के बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी करवाई। इस दौरान यहां पर कुछ लोग तलवार लेकर तथा कुछ डीजे बजाते हुए दिखाई दिए। वीडियोग्राफी देखने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो तनाव को भड़काते या पत्थरबाजी करते हुए नजर आए हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds