November 23, 2024

आचरण संहिता का उल्लंघन और सभा में पथराव पर प्रकरण

तीन आरोपी गिरफ्तार,बस जब्त
रतलाम,17 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले में दो अलग अलग स्थानों पर निर्वाचन से सम्बन्धित अपराध दर्ज किए गए। इन दो मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं एक बस को भी जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,बीती रात रतलाम के बाजना बस स्टैण्ड पर निर्दलीय प्रत्याशी पारस सकलेचा की आमसभा के दौरान दो युवकों को सभा पर पथराव कर रहे थे। पुलिस ने सकलेचा के प्रतिनिधि पीयूष बाफना की रिपोर्ट पर पुलिस ने कस्तूरबा नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता शिवनारायण टांक तथा महेश पिता शिवनारायण सिंधी के विरुध्द लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 127 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। उक्त दोनो युवक सकलेचा की आमसभा में पथराव कर व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे। माणकचौक पुलिस ने उक्त दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरा मामला जिले के ताल कस्बे में दर्ज किया गया। पुलिस ने आलोट रोड के ताल फन्टे से गुजर रही राजश्री बस सर्विस की बस क्र.एमपी 43 बी-0252 को रोका। इस बस पर भाजपा के डण्डे झण्डे लगे हुएथे। बस की चैकिंग के दौरान ज्ञात हुआ कि बस परक बिना अनुमति के झण्डे डण्डे लगाए गए थे। पुलिस ने बस ड्राइवर सरदार सिंह पिता कालूसिह राजपूत 40 नि.मेडली थाना बडावदा को भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। बस को जब्त कर लिया गया है।

You may have missed