आगामी 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक होगा-कलेक्टर
रतलाम,23 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। आगामी 1 नवंबर, 2017 को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन रतलाम जिले में समारोहपूर्वक होगा। जिला कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल नें मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की आज अपरान्ह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आयोजन 03 तीन दिवसीय होगा। प्रथम दिवस सांस्कृतिक समारोह तथा ”मध्य प्रदेश -2022“ संकल्प पर एकाग्र कार्यक्रम होगा।
द्वितीय दिवस पर महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम, भजन, लोकगायन, मेला, हस्तनिर्मित वस्तुओं के स्टाॅल, व्यंजन मेला, प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य संबंधी कार्यषाला इत्यादि पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। तृतीय दिवस पर युवाओं, कृशकों की भागीदारी से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम जिनमें भारतीय खेलों की प्रदर्षनकारी तथा प्रतियोगितात्मक प्रस्तुति जिसमें दंगल जैसे खेल भी शामिल हों, आयोजित किये जायेंगे।
कलेक्टर नें स्थापना दिवस के सुव्यवस्थित आयोजन हेतु जिले के विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौपते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्वों को अत्यंत जिम्मेदारी के साथ निभायेगा। स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन, रतलाम में प्रातः 10ः30 बजे आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा राश्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा एवं माननीय मुख्यमंत्रीजी का संदेश वाचन एवं संकल्प दिलाया जायेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के अतिरिक्त जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता एवं प्रासंगिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजन की व्यवस्था की जायेगी। कलेक्टर नें आर.आई. को ध्वजारोहण संबंधी व्यवस्था किये जाने के निर्देष दिये। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में भी समारोह पूर्वक स्थापना दिवस आयोजित किये जाने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर नें उत्कृश्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की सूची सी.ई.ओ., जिला पंचायत को सौंपने हेतु सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया ताकि सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जा सके।