आई.एस.ओ. अवार्ड पाने वाला पहला चिकित्सालय बना पशु चिकित्सालय सदर मंजिल
भोपाल,03 मई (इ खबरटुडे)|प्रदेश के पहले शासकीय पशु चिकित्सालय सदर मंजिल को आई.एस.ओ.अवार्ड 9001-2015 दिया गया है। यह अवार्ड पाने वाला यह पशु चिकित्सालय प्रदेश का पहला है। चिकित्सालय को यह अवार्ड पशुओं के इलाज की बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने पर मिला है।
बीमार पशुओं की परीक्षण रिपोर्ट 45 मिनिट में
शासकीय पशु चिकित्सालय सदर मंजिल में एक्सरे, सोनोग्राफी, माडर्न आपरेशन थियेटर, लेब डेंटल स्केनिंग, फिजियोथेरेपी, डर्मेटोलाजिकल केयर (स्पा.) लेईन मशीन, डॉग लायसेंस की सुविधा उपलब्ध है। इस पशु चिकित्सालय में जो सुविधाएँ उपलब्ध हैं वे पूरे प्रदेश में एकमात्र है। चिकित्सालय में बीमार पशुओं की परीक्षण रिपोर्ट 45 मिनिट में उपलब्ध होती है।
डर्मेटोलाजिक केयर (स्पा.) के जरिये पशु स्वास्थ्य और तनाव रहित महसूस करते हैं। इसी तरह लकवा ग्रस्त पशुओं के लिए फिजियोथेरेपी की सुविधा भी है। पशु चिकित्सालय को बेहतर और साफ-सुथरा बनाने के लिए विट्रीफाइट टाइल्स, वाटर प्यूरीफायर, वेटिंग रूम आदि की भी व्यवस्था की गई है। चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने चिकित्सालय को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिये विभिन्न शासकीय योजनाओं/ कार्यक्रमों और जन-सहयोग का सहारा लिया है।