November 9, 2024

आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में एयरफोर्स का अफसर गिरफ्तार

नई दिल्ली,30 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पंजाब में गिरफ्तार किए गए एयरफोर्स के अफसर रंजीत के.के. ने कई बड़े खुलासे किए। उसने पुछताछ में बताया कि ब्रिटेन में रहने वाली इंडियन ओरिजिन की एक महिला

उसकी फेसबुक फ्रेंड बनी थी। इसी महिला ने जासूसी के लिए उसे फंसाया था। सिक्युरिटी एजेंसियां अब पूर्व और मौजूदा डिफेंस अफसरों के 2000 सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर नजर रख रही हैं।
तीन साल पहले रंजीत को मैक्नॉट दामिनी की तरफ से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। दामिनी के प्रोफाइल में उसका ऐड्रेस बीस्टन लीड्स, ब्रिटेन का था। दोनों के बीच देर रात तक फेसबुक पर चैट होती थी। दोनों के बीच काफी प्राइवेट बातचीत होती थी। इसी तरह की बातों के बदले में दामिनी ने रंजीत से आईएसआई के लिए जासूसी कराई। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दामिनी ने खुद को एक मीडिया फर्म की एग्जीक्यूटिव बताया था।

बातचीत के दौरान दामिनी ने रंजीत से इंडियन एयरफोर्स के बारे में जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया
रंजीत उसके अंग्रेजी बोलने के लहजे से इम्प्रेस्ड हो गया था। बातचीत के दौरान दामिनी ने रंजीत से इंडियन एयरफोर्स के बारे में जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया। उसने रंजीत को बताया कि एक मैगजीन के लिए वह यह जानकारी चाहती है। दामिनी ने रंजीत से ये भी कहा कि इन जानकारी के बदले वह उसे कुछ बोनस भी देगी।

एक दिन महिला ने रंजीत से ग्वालियर की एयरफोर्स यूनिट के बारे में जानकारी मांगी। इस पर रंजीत को शक हो गया। उसने ये जानकारी देने से मना कर दिया। इसके बाद दामिनी ने रंजीत से कहा कि अगर वह ये जानकारी नहीं देगा तो वह उसे एक्सपोज कर देगी। रंजीत इस ब्लैकमेलिंग में फंस गया। आरोप है कि रंजीत ट्रेनिंग के लिए बेलगाम, चेन्नई और दिल्ली जाता और वहां से आईएसआई हैंडलर को खुफिया जानकारी भेजता।
यह भी आरोप है कि रंजीत ने बेलगाम से तीन बार और चेन्नई-दिल्ली से यानी कुल छह बार एयरफोर्स की खुफिया जानकारी आईएसआई तक पहुंचाई। इसमें एयरक्राफ्ट मूवमेंट और फ्लाइंग यूनिट्स की तैनाती से जुड़ी जानकारी थी।

रंजीत एयरफोर्स में लीड एयरक्राफ्ट मैन की पोस्ट पर काम कर रहा था। उसे आईएसआई के लिए जासूसी के शक में मंगलवार को अरेस्ट किया गया था। रंजीत बठिंडा में पोस्टेड था। इनपुट्स मिलने के बाद इसी महीने उसे एयरफोर्स से बर्खास्त कर दिया गया था।

दिल्ली पुलिस ने उसे मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया
एयरफोर्स की इंटेलिजेंस विंग उस पर तीन महीने से नजर रखे हुई थी। उस पर लगे आरोपों के बाद एयरफोर्स ने उसे कोर्ट मार्शल के बाद बाहर निकाल दिया था। दिल्ली पुलिस ने उसे मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक, रंजीत इस महिला के साथ दिल्ली के एक लग्जरी होटल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान बना रहा था। लेकिन वह सिक्युरिटी एजेंसियों के रडार पर आ गया और अरेस्ट कर लिया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds