November 20, 2024

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर

रतलाम 09 सितंबर( इ खबर टुडे) महिला बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2 तथा रतलाम ग्रामीण क्रमांक 01 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओ के रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2019 है।

जानकारी में बताया गया है कि रतलाम शहर के वार्ड क्रमांक 12 के एम.बी. नगर आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता तथा वार्ड क्रमांक 14 के काटजू नगर 02 में सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रतलाम शहर के वार्ड क्रमांक 17 के ईश्वर नगर 02, वार्ड क्रमांक 18 के राम रहीम नगर 2 एवं वार्ड क्रमांक 46 के राम भवन की गली आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी तरह रतलाम ग्रामीण में रत्तागढ़खेडा में आंगनवाडी कार्यकर्त्ता, ग्राम सिमलावदा, माधोपुरा तथा राजीव नगर धराड में आंगनवाडी सहायिका पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की आयु सीमा 1 जनवरी 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए महिला अभ्यर्थी अनिवार्यत: हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए महिला अभ्यर्थी अनिवार्य पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कार्यकर्ता पद के लिए आवेदिका के स्नातक उत्तीर्ण होने पर तथा सहायिका पद के लिए आवेदक का कक्षा आठवीं या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता होने पर चयन समिति द्वारा शासन निर्धारण अनुसार अंक प्रदान किए जाकर अनंतिम सूची तैयार की जाएगी। विस्तृत जानकारी जिला महिला बाल विकास कार्यालय अथवा परियोजना कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed