अायुष विभाग रतलाम द्वारा नि:शुल्क आयुष मेगा शिविर हुआ सम्पन्न
रतलाम,23 दिसंबर (इ खबर टुडे)। भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अन्तर्गत संचालनालय आयुष मप्र भोपाल के आदेशानुसार अायुष विभाग रतलाम द्वारा आज शनिवार को पुराने अस्पताल परिसर पिपलोदा मे नि:शुक्ल आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया .जिसम आयुर्वेद के रोगी 210 एवं होम्योपैथी के 205 के कुल 415 रोगीयो का स्वास्थ्य परिक्षण कर औषधिया विरतरित कि गई.जिसमे शिविर का शुभारंभ भगवान धनवंरी कि पुजा अर्चना श्यामबोहारी पटेल नगर परिषद अध्यक्ष एवं जिला आयुष अधिकारी द्वारा किया गया .इस अवसर पर बलराम जाट, महेन्द्र सिंह राठौर , अनिल सोनी, अनवर कादरी, बी.एल.धनगर आदि उपस्थित रहे . शिविर मे जोडो का दर्द, संधिवात , उच्च रक्तचाप , पथरी, रक्ताल्पता , बवासिर , स्त्री रोग , सर्दी खांसी सहित स्वाईन फ्लु, चिकनगुनिया, मलेरिया से रोकथाम एव बचाव कि सलाह एव ओषधियाँ नि:शुक्ल प्रदान कि गई .
इस शिविर मे डॉ. कल्पना मेहर, डॉ.रमेश कटारा डॉ.अंकित विजियावत, डॉ.सुरेश ठाकुर ने रोगीयो का स्वास्थ्य परिक्षण कर , आहार विहार एव स्वास्थ्य जिवन शैली के बारे मे जानकारी दि.एवं ओषधियों के वितरण मे अनिल मेहता शिवराजसिंह तोमर ,केलाश यादव , बालचंद मईडा, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती मधु बैंडवाल , श्रीमती किरण गरवाल,अशोक शर्मा,दिपक कटारिया के द्धारा किया गया।