अहमदाबाद के नामी चिकित्सक सात फरवरी के शिविर में सेवाऐं देगें
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में दो लाख रूपये तक की चिकित्सा सहायता मिलेगी
रतलाम 30 जनवरी(इ खबर टुडे)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर सात फरवरी के अंतर्गत भारत के मशहुर डाॅ. जिगनेशबी व्यास यूरो लाॅजिस्ट, डाॅ. सिभाशिष भट्टचरजी न्यूरो सर्जन एवं जितेश ए देसाई प्रोफेसर आॅफ सर्जरी करमसाड गुजरात के चिकित्सक रतलाम जिले के मरीजों का उपचार कर सेवाऐं देगें। शिविर जिला चिकित्सालय रतलाम में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
शिविर में उपरोक्त चिकित्सकों के साथ-साथ मेदान्ता हास्पिटल इंदौर, सी.एच.एल.हास्पिटल इंदौर, शेलबी हास्पिटल अहमदाबाद एवं जबलपुर के ख्यातनाम चिकित्सक मरीजों को उपचार कर सेवाऐं देगें। षिविर के दौरान जिले के लगभग सात सौ चिन्हित मरीजों का उपचार किया जाना है। उपचार के दौरान चिन्हित मरीजों को चिन्हित अस्पतालों में उपचार कराने हेतु दो लाख रूपये तक की सहायता राशि स्वीकृत की जायेगी।
शिविर में दिल में छेद वाले बच्चों के साथ-साथ न्यूरो सर्जरी, हार्ट सर्जरी, केंसर सर्जरी, वास्कुलर सर्जरी, ब्रेन सर्जरी, बर्न सर्जरी, हिमो डायलेसिस, पेरोटोनियल डायलेसिस, नेफ्रोटिक सिड्रोम, किडनी बदलना, कुल्हे बदलना, घुटने बदलना, बांझपन जैसी चिन्हित बिमारियों के लिये बीपीएल मरीजों के साथ-साथ भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल के श्रमिक, हाथ ठेला चालक, घरेलु कामकाजी महिला, केष शिल्पी योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा कार्डधारी भी पात्र रहेगे। मरीजों द्वारा आधार कार्ड, समग्र आई.डी. एवं योजना में प्रथम बार लाभ लेने संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर सहायता राषि स्वीकृत की जाकर मरीजों को लाभान्वित किया जायेगा।