अस्पताल की तीसरी मंजिल से कोरोना मरीज ने की कूदने की कोशिश
जबलपुर,23 अगस्त(इ खबरटुडे)। मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल पर भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज ने रविवार सुबह 8.30 बजे जमकर हंगामा किया और वार्ड की खिड़की से बाहर निकलकर कूदने का प्रयास करने लगा।
इसके बाद तो अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, नीचे मौजूद सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारी कंबल फैलाकर उसे झेलने के लिए दौड़े। इस दौरान एक कर्मचारी पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में घुसा और खिड़की के रास्ते जाकर कूदने की कोशिश कर रहे मरीज को पकड़ लिया।
मरीज की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है, घटना के दौरान वार्ड बाहर से बंद था। बताया जा रहा है कि व्यवस्था की खामियों से आहत कोरोना संक्रमित अब वार्ड से निकलकर भागने लगे हैं। इस घटना के बाद गढ़ा थाना पुलिस ने वार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी है।