September 22, 2024

अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,तीन आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,22 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।नगर में चल रहे अवैध हथियारो  की रोक थाम की कार्यवाही करते हुए मांणक चौक पुलिस ने गुरुवार शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियों से एक देशी पिस्टल ,एक ज़िंदा राउंड ,एक 315 बोर कट्टा बरामत किया है।आज रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने पत्रकारों से वार्ता में उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति पिस्टल बेचने की फ़िराक से चमरिया नाके पर घूम रहा है। मांणक चौक पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपीसलीम पिता मम्मु खां को गिरफ़्तार कर हथियार बरामत किये।
पुलिस दवारा पूछताज में आरोपी ने उक्त हथियार उस्मान नि.बोरदा से लेना बताया और जिसमे से एक 315 बोर देशी कट्टा व ज़िंदा राउंड जाकिर पिता मोहम्मद मेवाती तथा एक 315 बोर देशी कट्टा आरोपी आज़ाद पिता फ़रीद खां मेवाती को बेचना बताया है, पूर्व में गिरफ्तार किये गए सलीम की निशानदेही पर पुलिस ने जाकिर व आज़ाद को खरीदे गए हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी उस्मान नि.बोरदा फ़रार है.जिसके खिलाफ मांणक चौक थाने में धारा 25,27 आम्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है

You may have missed